उन्नावPublished: May 12, 2023 08:12:59 pm
Narendra Awasthi
PCS Pariksha 2023 उन्नाव में पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसके लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक सेवा परीक्षा 2023 (पीसीएस) आगामी 14 मई को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 5444 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम अपूर्वा दुबे ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर और स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। दी गई जिम्मेदारी का अक्षर से पालन करें।