मामला हसनगंज थाना क्षेत्र केेे लखपेेड़ा हरौनी मार्ग का है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह नेे बताया की पुलिस चोरी का डामर बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के मामलेे में पुलिस लाइन, सदर कोतवाली, आसीवन थाना पुलिस शामिल है। घटनाक्रम के विषय मेंं उन्होंने बतायाा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्म वीर (35) पुत्र कन्हैया भुडरसु थानाा रिफाइनरी जनपद मथुरा, प्रहलाद पुत्र धर्मा निवासी जानू थानाााा बरसाना जिला मथुरा धनंजय सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गुदौली थाना बंथर लखनऊ, महेश पुत्रर जवाहर निवासी भुडरसु थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा शामिल है।
यह भी पढ़ें
भारत के संविधान और देश के कानून की होनी चाहिए रक्षा - सज्जादा नशीन ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ
बरामद किया गया टैंकर
जिनके पास से डामर का एक टैंकर, आधा भरा एक ड्रम, 3 एंड्राइड मोबाइल ₹61800 नगद और 3 पॉकेट डायरी बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बतायाा कि पकड़ेे गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई होगी । अपराध की दुनिया से अर्जित किए गए संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।