scriptशातिर चोर भारी-भरकम जनरेटर चुराते थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रहने वाले लखनऊ के | Police arrested generator thief | Patrika News

शातिर चोर भारी-भरकम जनरेटर चुराते थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रहने वाले लखनऊ के

locationउन्नावPublished: Oct 03, 2019 04:52:50 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– लाखों रुपए के जनरेटर बरामद
– स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से हुई बरामदगी
 

शातिर चोर भारी-भरकम जनरेटर चुराते थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रहने वाले लखनऊ के

शातिर चोर भारी-भरकम जनरेटर चुराते थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रहने वाले लखनऊ के,,,शातिर चोर भारी-भरकम जनरेटर चुराते थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रहने वाले लखनऊ के,शातिर चोर भारी-भरकम जनरेटर चुराते थे, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रहने वाले लखनऊ के

उन्नाव. जनपद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब दो शातिर चोर उनके हत्थे चढ़े। जिनके पास से तीन जनरेटर बरामद हुआ। जिसकी कीमत सवा ₹6 लाख 25 हजार बताई जाती है। पकड़े गए अभियुक्त हरदोई जनपद के रहने वाले हैं। क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अजगैन थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

अजगैन थाना क्षेत्र का मामला

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में मनोज राठौर पुत्र कल्लू राठौर निवासी शाहपुर बमरौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ मूलपता ग्राम लूमामऊ थाना सन्डीला जनपद हरदोई, रिजवान उर्फ रेहान पुत्र फरजन्द अली निवासी विशाल सिटी दुबग्गा थाना काकोरी जनपद लखनऊ मूलपता ग्राम भिरखा थाना अतरौली जनपद हरदोई है। जिनके पास से एक बड़ा जनरेटर जिसके कीमत लगभग 5 लाख रू. हैै के साथ एक छोटा जनरेटर जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रु., 1 अदद छोटा जनरेटर जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रु. है बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वाट विकास कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा थाना अजगैन, उनि हरिमोहन सिंह थाना अजगैन, हेका राजेश मिश्रा स्वाट टीम, हेका खैरूल बशर स्वाट टीम, हेका इफलाक अहमद स्वाट टीम, हेका धर्मेन्द्र सिंह स्वाट टीम, हेका अब्दुल जब्बार सर्विलांस सेल, का0 राधेश्याम सर्विलांस सेल, का0 शमीम अहमद स्वाट टीम, का रोहित शर्मा स्वाट टीम, का वसीम खां थाना अजगैन, का सुभाष यादव थाना अजगैन, का शिवपूजन थाना अजगैन शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो