असोहा थाना पुलिस ने वारिस पुत्र चांद बाबू उर्फ सुलेमान निवासी कांथा असोहा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 150 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। जिसमें आतिशबाजी भी शामिल है। असोहा थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ 9-बी भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विमलकांत गोयल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मौजूद थे।
मौरावां में हुई 6 लाख लूट की घटना
एक अन्य घटना मौरावां में हुई है। जिसमें पवन यादव पुत्र मेवा लाल निवासी हीरा खेड़ा मौरावां ने पुलिस को बताया कि वह 6 लाख नगद सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था। उसी समय कालूखेड़ा मोड़ कुदरा के पास हरिकेश यादव पुत्र अज्ञात, शिवम और शुभम पुत्रगण हरिकेश यादव निवासी कुदरा थाना मौरावां ने बैग में रखे 6 लाख रुपए छीन कर लेकर चले गए।
एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी, क्षेत्राधिकारी बीघापुर मय फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। पवन यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौरावां थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। जिसमें दोनों ही पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।