scriptउन्नाव: दिवाली के पहले पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की, 6 लाख की लूट भी हुई | police recovered a huge consignment of explosives, 6 lakhs looted | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव: दिवाली के पहले पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की, 6 लाख की लूट भी हुई

उन्नाव में पुलिस को अवैध आतिशबाजी का बड़ी खेप मिली। जिसके साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य घटना में बैंक में रुपए जमा करने जा रहे व्यक्ति से 6 लाख रुपए लूट की घटना सामने आई है। एसपी, एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। ‌

उन्नावOct 25, 2024 / 05:17 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब दिवाली के पहले अवैध आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप बरामद की। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके पहले भी जिले में बड़ी-बड़ी संख्या में अवैध आतिशबाजी बरामद की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध आतिशबाजी और विस्फोटक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह बरामदगी असोहा थाना क्षेत्र में हुई है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

असोहा थाना पुलिस ने वारिस पुत्र चांद बाबू उर्फ सुलेमान निवासी कांथा असोहा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 150 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। जिसमें आतिशबाजी भी शामिल है। असोहा थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ 9-बी भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विमलकांत गोयल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मौजूद थे।

मौरावां में हुई 6 लाख लूट की घटना

एक अन्य घटना मौरावां में हुई है। जिसमें पवन यादव पुत्र मेवा लाल निवासी हीरा खेड़ा मौरावां ने पुलिस को बताया कि वह 6 लाख नगद सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था। उसी समय कालूखेड़ा मोड़ कुदरा के पास हरिकेश यादव पुत्र अज्ञात, शिवम और शुभम पुत्रगण हरिकेश यादव निवासी कुदरा थाना मौरावां ने बैग में रखे 6 लाख रुपए छीन कर लेकर चले गए।

एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी, क्षेत्राधिकारी बीघापुर मय फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। पवन यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है।‌ मौरावां थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। जिसमें दोनों ही पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ‌

Hindi News / Unnao / उन्नाव: दिवाली के पहले पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की, 6 लाख की लूट भी हुई

ट्रेंडिंग वीडियो