उन्नाव

बेसहारा, निर्धन मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भेजा गया सीतापुर, देखें फोटो

5 Photos
Published: January 12, 2018 08:45:13 am
1/5

उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने पुरवा कस्बे में आनन्देश्वरी माता मंदिर के धर्मशाला में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कही।

2/5

उन्होंने कैम्प में आये मरीजों के लिये भोजन, डाक्टरी जांच, चश्में का प्रबन्ध तथा दवा सभी कुछ निःशुल्क उपलब्ध कराया।

3/5

नेत्र शिविर में 1567 मरीजों ने अपने आंखों की जांच करायी जिसमें 631 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिये सीतापुर आई हास्पिटल पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी बस द्वारा आपरेशन हेतु रवाना किया गया।

4/5

शिविर में मौजूद एच.एन.डी.सी. ट्रस्ट के प्रबन्धक विवेक शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद अन्नू टण्डन व्यक्तिगत रूप से पूरे जनपद में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित कर बेसहारा, निर्धन मरीजों की मदद करती आ रही हैं।

5/5

अगला शिविर फरवरी माह में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा मोतियाबिंद के आपरेशन के पश्चात समय-समय पर चिकित्सक मरीजों के आंखों की जांच करेंगे व एक माह पश्चात मरीजों को नजर के चश्में वितरित किये जायेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.