उन्नाव

प्रजापति समाज व कुमारी कला के कारीगरों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा विद्युत चालित चॉक

– ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के क्रम में, कुम्हारों को प्रोत्साहित करने की योजना
– 36 विद्युत चलित चाक का होगा वितरण

उन्नावMay 26, 2020 / 09:56 pm

Narendra Awasthi

प्रजापति समाज व कुमारी कला के कारीगरों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा विद्युत चालित चॉक

उन्नाव. ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के क्रम में, कुम्हारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से उ.प्र. माटीकला बोर्ड द्धारा इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 36 विद्युत चलित चाक, प्रजापति समाज के परम्परागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरो एंव कुम्हारीकला का कार्य करने वालेे कारीगरो को वितरित की जायेगी। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने दी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी मिट्टी के बर्तन बनाकर बेच सकेंगे तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पात्र उद्यमियों एंव कारीगरों का चयन पूर्व में गठित कमेटी द्धारा किया जायेगा।

 

चार इकाइयों को 20 लाख पूंजी निवेश का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक कारीगर अपना समस्त ब्यौरा जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नं. सहित इस कार्यालय में आगामी 15 जून तक उपलब्ध करा दें। जिससे 36 कारीगरो का कमेटी से चयन कराकर विद्युत चलित चाक उपलब्ध करायी जा सके। उक्त के अतरिक्त माटीकला से जुडे़ कामगारों, कारीगरों का काम ठीक से चल सके। रोजगार के प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना अन्तर्गत में 04 इकाईयों को 20 लाख पूंजीनिवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजनान्तर्गत 10 लाख की परियोजना लागत में पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान देय होगा। अतः इच्छुक लाभार्थी आगामी 15 जून तक ऑफलाइन, डाॅक, कोरियर के माध्यम से अपना ऋण आवेदन कर सकते है। पात्र उद्यमी का चयन डीएलटीएफ द्वारा किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.