scriptपुस्तक मेले के दौरान दिया जाएगा उन्नाव गौरव, 27 अप्रैल को होगा आयोजन | Pustak Mela in Unnao UP news | Patrika News
उन्नाव

पुस्तक मेले के दौरान दिया जाएगा उन्नाव गौरव, 27 अप्रैल को होगा आयोजन

इस पांच दिवसीय साहित्य मेले में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है…

उन्नावApr 06, 2018 / 01:43 pm

नितिन श्रीवास्तव

Pustak Mela in Unnao UP news

पुस्तक मेले के दौरान दिया जाएगा उन्नाव गौरव, 27 अप्रैल को होगा आयोजन

उन्नाव. पुस्तक मेला स्थानी एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशको की सहभागिता होना आवश्यक है। शिल्पकारों लघु एवं कुटीर उद्योग एवं स्वयं सहायता समूह उन्नाव जनपद के विद्यालय महाविद्यालय पुस्तक क्रय पर विचार किया गया। राजकीय जिला पुस्तकालय की ओर से उन्नाव गौरव प्रदान करने एवं परिसर में विद्युत फायर ब्रिगेड शौचालय की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। 5वां. पांच दिवसीय उन्नाव पुस्तक एवं शिल्प मेला साहित्योत्सव का आयोजन 27 अप्रैल से 1 मई तक स्थानीय निराला प्रेक्षागृह में मनाया जाएगा इसकी तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने उक्त विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पुस्तकालय के नवनिर्मित बुक कैफे का उद्घाटन एवं पंचम उन्नाव पुस्तक एवं शिल्प मेला 2018 -19 के आयोजन एवं अतिथियों को बुलाए जाने हेतु विचार किया गया। पुस्तक मेला आयोजन पूर्व की भांति सभागार परिसर में किया जायग। सांस्कृतिक एवं विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं पुस्तक मेला के आयोजन की व्यवस्था हेतु पूर्व में बनी समितियों के पुनर्गठन एवं अनुमोदन पर विचार किया गया। सायकालीन सांसकृतिक कार्यक्रम हेतु निर्धारित विभागों से सहयोग लेने पर विचार एवं पुस्तक मेले के प्रचार-प्रसार हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा कराया जाए

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों ने पुस्तक मेला में आने वाले कलाकारों साहित्यकारों के आगमन एवं आवास व्यवस्था पर भी विचार किया। पुस्तक मेला में आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी का स्थान पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के द्वारा कराए जाएं तथा स्कूली बच्चों द्वारा भी पुस्तक मेला में विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को निर्देश दिए गए की शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई कराई जाए तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि स्थानीय साहित्यकारों एवं जाने-माने साहित्यकारों को भी बुला कर उनका सम्मान किया जाए।
सदस्य कमेटी का गठन

इस पांच दिवसीय साहित्य मेले में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपरजिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट जिला उद्योग केंद्र जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी सेवायोजन अधिकारी समन्वयक नेहरू युवा केंद्र जिला सूचना अधिकारी श्रीनरायण कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित सुधीर शुक्ला संपादक को कमेटी में रखा गया है। जो पुस्तक मेला को सफल बनाए जाने एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी पुरवा पूजा अग्निहोत्री, मृदुला पंडित पुस्तकालयाध्यक्ष, सुरभि श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Unnao / पुस्तक मेले के दौरान दिया जाएगा उन्नाव गौरव, 27 अप्रैल को होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो