scriptरक्षाबंधन व जश्ने ईद उल अजहा कोविड-19 प्रोटोकाल अनुसार, नई परंपरा से बचें – जिलाधिकारी | Rakshabandhan and Bakrid with Kovid-19 protocol, avoid new tradition - DM | Patrika News

रक्षाबंधन व जश्ने ईद उल अजहा कोविड-19 प्रोटोकाल अनुसार, नई परंपरा से बचें – जिलाधिकारी

locationउन्नावPublished: Jul 28, 2020 09:42:53 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– सावन में एक कांवर नहीं उठा, ना गुड़िया पीटी गई उसी प्रकार आप भी सहयोग करें

रक्षाबंधन व जश्ने ईद उल अजहा कोविड-19 प्रोटोकाल अनुसार, नई परंपरा से बचें - जिलाधिकारी

रक्षाबंधन व जश्ने ईद उल अजहा कोविड-19 प्रोटोकाल अनुसार, नई परंपरा से बचें – जिलाधिकारी

उन्नाव. जनपद इस समय कोविड-19 के भयंकर संक्रमण से गुजर रहा है। इसलिये हम सब का प्रथम कर्तव्य स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज की रक्षा करना है। शांति समिति के सदस्य व धर्मगुरू अपने समाज का पथ-प्रदर्शक होने के नाते इस बात का संदेश दें कि जिस व्यक्ति में सर्दी, खॉसी, जुकाम, बुखार, सॉस फूलना आदि लक्षण प्रकट हो उसका तुरन्त एन्टीजेन टेस्ट करायें। विलम्ब जानलेवा साबित हो रहा है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने रक्षाबंधन व बकरीद त्यौहार को देखते हुए आयोजित की गई धर्मगुरुओं की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए। जिस प्रकार सावन के महीने में एक पावर नहीं उठाया गया ना गुड़िया पीटी गई उसी प्रकार आप से भी सहयोग की अपेक्षा है।

सामूहिक कुर्बानी व प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी स्वीकार नहीं

जिलाधिकारी ने कहा आगामी एक अगस्त को ईद-उल-अजहा का त्यौहार प्रोटोकाल के अनुसार व पूरी अकीदत के साथ मनायें। 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति, सामूहिक कुर्बानी एवं प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। किसी नवीन परम्परा का आगाज भी नहीं होना चाहिये। उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि जश्नें ईद-उल-अजहा की कार्य योजना बिना विलम्ब किये हुए उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध करायें। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर तथा सीओ सिटी को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति से अवगत करायें। आपका सहयोग हमारे लिये एक नजीर है। प्रशासन व पुलिस बल का सहयोग करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनायें। बैठक में धर्म गुरूओं, सम्बन्धित अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो