उन्नावPublished: Oct 09, 2022 08:01:08 pm
Narendra Awasthi
रामलीला मेले में कुछ समय बड़ा हादसा हो गया। जब गुब्बारे में भरी जाने वाले सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि गुब्बारा बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की।
रामलीला के मेले में बड़ा हादसा हो गया जब गुब्बारा में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे गुब्बारा बेचने वाले की दर्दनाक मौत हो गई। एक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। जहां उन्होंने राहत और बचाव कार्य चलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।