घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंदा नाला के पास का है। पुरवा में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक सवार प्रेमचंद्र उम्र 45 साल पुत्र लोकई, विकास 15 पुत्र प्रेमचंद, नीरज पुत्र श्यामलाल निवासी गण मुंडेरा, डहरौली थाना अजगैन वापस आ रहे थे। अभी पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंदा नाला के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें
17 वर्षीय किशोर की हत्या में एक महिला बाल अपचारी सहित पांच के नाम आए सामने, जानें पूरा मामला
राहगीरों ने दी पुलिस को जानकारीराहगीरों ने पुरवा कोतवाली पुलिस को बताया कि गंदा नाला के पास तीन व्यक्ति खून से लथपथ पड़े हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुरवा कोतवाली पुलिस ने तत्काल लोडर के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जेब से मिले कागज के आधार पर मृतकों की शिनाख्त हुई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गर्मी कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया