सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के तहत सभी का विकास हुआ है। इसमें चाहे हिंदू हो मुसलमान और झुग्गी झोपड़ी या घर वाले हो सभी शामिल हैं। इससे देश में एक सौहार्द का वातावरण प्रकट हुआ है। जिसका परिणाम यह हुआ कि बीजेपी ने पांच राज्यों के चुनाव में 4 में जीत हासिल की। भाजपा की जीत से विपक्षी दल परेशान हो गए कि सब मोदी और बीजेपी के साथ चले गए। अब विपक्षी पार्टियां अंग्रेज वाली नीति फूट डालो राज करो पर चल रही है।
साक्षी महाराज ने कहा चाहे दिल्ली के केजरीवाल हो या फिर राजस्थान के गहलोत हो चाहे छत्तीसगढ़ वाले हो या जहां बीजेपी की सरकार है। सभी जगह पर योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर जहर घोलने का काम किया है। यह जांच का विषय है। यदि जांच सही नहीं हुई तो सरकार कमेटी बनाकर जांच कराएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें
किशोरी के साथ गंदा काम: पॉक्सो अदालत ने सुनाई को 20 साल की सजा, जानें पूरा मामला
जिन्होंने यह किया है कार्रवाई के लिए तैयार है
साक्षी महाराज ने कहा कि कार्रवाई से लोग तिलमिला रहे हैं। बोले अब लोग इस पर बहस नहीं करते हैं कि पत्थर क्यों फेंका गया। अब पत्थर फेंकने के बाद जो कार्रवाई हो रही है, बुलडोजर चल रहा है, इससे लोगों को दर्द हो रहा है। उन्हें पीड़ा हो रही है। मुस्लिम मोहल्लों में पहले से ही पत्थर, गिट्टी इकट्ठा करके रखे रहते हैं। पूछें क्या उन्हें पता था कि यहां पर नारा लगने वाला है। जिस तरह से रामनवमी की शोभायात्रा पर सारे देश में पत्थर फेंका गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मोदी योगी के होते यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कार्रवाई होगी। जिन लोगों ने यह किया है वह कार्रवाई के लिए तैयार हैं।