scriptSakshi Maharaj on Swami Prasad Maurya, said statement enough for end | 'स्वामी प्रसाद मौर्य का एक ही बयान सपा को बर्बाद कर देगा, बीजेपी को 50 साल तक कोई नहीं दे पाएगा टक्कर’ | Patrika News

'स्वामी प्रसाद मौर्य का एक ही बयान सपा को बर्बाद कर देगा, बीजेपी को 50 साल तक कोई नहीं दे पाएगा टक्कर’

locationउन्नावPublished: Feb 20, 2023 05:57:10 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

सांसद साक्षी महाराज ने नीतीश कुमार के 'विपक्षी एकता" के बयान पर कड़ा प्रहार किया है। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी बोले।

 

'स्वामी प्रसाद मौर्य का एक ही बयान सपा को बर्बाद कर देगा, बीजेपी को 50 साल तक कोई नहीं दे पाएगा टक्कर’

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि आने वाले 50 साल तक बीजेपी का विकल्प किसी के पास नहीं है। नरेंद्र मोदी 350 सीट लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के बयान को दिन में सपना देखने वाला बताया। तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर समाजवादी पार्टी को नसीहत दी। बोले सपा को समाप्त करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान ही पर्याप्त है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.