उन्नाव

भाजपा सांसद प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, मचा हड़ंकप

तो क्या एक बार फिर भाजपा जिला संगठन और निर्वाचित प्रतिनिधि आ रहे हैं आमने सामने हैं, क्षेत्र में तनाव व्याप्त
 
 
 

उन्नावSep 23, 2018 / 08:32 am

Narendra Awasthi

bjp district president

उन्नाव. संगठन से बड़ा कोई नहीं, संगठन का कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है। यह संदेश भाजपा के जिला संयोजक मीडिया विभाग द्वारा दिया गया है। गोली लगने से घायल असोहा मण्डल महामंत्री चन्द्रभूषण रावत को के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की। मिलने वालों में जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार, जिला महामंत्री सरोज सिंह चौहान, अनुराग अवस्थी, बिपिन मिश्रा, जिला संयोजक मीडिया विभाग दुर्गेश सिंह चन्देल, अनिल कुशवाहा, चैयरमैन दिलीप लश्करी, यदुनन्दन सिंह, विस्तारक आकाश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे। गौरतलब है गिरफ्तार प्रेमशंकर लोधी पुत्र हीरालाल निवासी सहरावां थाना सोहरामऊ क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज के पुरवा प्रतिनिधि बताए जाते हैं। जबकि गोली लगने से घायल चंद्र भूषण रावत भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी में असोहा मंडल महामंत्री के पद पर हैं। ऐसे में एक बार फिर निर्वाचित जनप्रतिनिधि और संगठन के आमने सामने आने की संभावना है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया 307 एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है मुकदमा

इधर क्षेत्राधिकारी पुरवा ने बताया कि ने बताया कि घायल चंद्रभूषण रावत पुत्र स्वर्गीय महावीर निवासी केसरी खेड़ा थाना सोहरामऊ ने 100 नंबर पर बताया कि उन्हें अज्ञात लोगों ने उस समय गोली मारकर घायल कर दिया। जब वह अपने घर जा रहे थे। डायल हंड्रेड पर मिली जानकारी पर पीआरबी 29 33 मौके पर पहुंची। इसके साथ ही असोहा थाना अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने चंद्र भूषण रावत को असोहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चंद्र भूषण रावत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां परिजन लेकर ट्रामा सेंटर लखनऊ चले गए। चंद्र भूषण रावत की तहरीर पर असोहा थाना में प्रेम शंकर पुत्र हीरालाल निवासी सहरावां थाना सोहरामऊ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आई पी सी की धारा 307/ एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत या मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 

थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

इस संबंध में बातचीत करने पर थाना अध्यक्ष शोभा ने बताया कि नामजद प्रेम शंकर लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के बीच पहले भी रंजिश थी। चंद्र भूषण सिंह की तहरीर पर प्रेम शंकर लोधी सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.