scriptSawan Special: Maharishi Valmiki established Shivling with Luv Kush in | सावन स्पेशल: त्रेता युग में महर्षि वाल्मीकि ने लव कुश से कराई शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा बल खंडेश्वर | Patrika News

सावन स्पेशल: त्रेता युग में महर्षि वाल्मीकि ने लव कुश से कराई शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा बल खंडेश्वर

locationउन्नावPublished: Jul 09, 2023 09:56:36 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

उन्नाव में त्रेता युग के दौरान कई शिवलिंग की स्थापना की गई थी जिनका संबंध मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से जुड़ा है। जिनमें बल खंडेश्वर महादेव मंदिर भी है। मान्यता है कि महर्षि बाल्मीकि ने लव-कुश से बल खंडेश्वर शिवलिंग की स्थापना करवाई थी। जहां पर साल के 12 महीने भक्त जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। सावन के महीने में विशेष आयोजन भी होते हैं।

सावन स्पेशल: त्रेता युग में महर्षि वाल्मीकि ने लव कुश से कराई शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा बल खंडेश्वर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लव कुश ने शिवलिंग की स्थापना की थी। मान्यता है इस शिवलिंग की स्थापना महर्षि बाल्मीकि ने कराई थी। त्रेता युग में जब अश्वमेध यज्ञ का 'अश्व' यानी 'घोड़ा' को छुड़ाने के लिए अयोध्या की सेना आ रही थी। महर्षि बाल्मीकि आश्रम के पास स्थित शिवलिंग को बाबा बल खंडेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्धि मिली है। यहां पर कानपुर, लखनऊ और उन्नाव से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। सावन के महीने में बाबा बल खंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। रुद्राभिषेक के लिए भी भक्तों का तांता लगा रहता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.