scriptस्कूल वाहन व संबद्ध प्राइवेट की उम्र निर्धारित, नहीं चलेंगे मानक विहीन स्कूल वाहन – जिलाधिकारी | School vehicle age 15 years, age of 10 years of affiliated private vehicle, standardless school vehicles will not run - District Magistrate | Patrika News
उन्नाव

स्कूल वाहन व संबद्ध प्राइवेट की उम्र निर्धारित, नहीं चलेंगे मानक विहीन स्कूल वाहन – जिलाधिकारी

– जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
– वाहन चालकों के नेत्र जांच के निर्देश
– करैक्टर सर्टिफिकेट भी लिया जाए

उन्नावJul 16, 2019 / 04:19 pm

Narendra Awasthi

स्कूल वाहन

स्कूल वाहन व संबद्ध प्राइवेट की उम्र निर्धारित, नहीं चलेंगे मानक विहीन स्कूल वाहन – जिलाधिकारी

उन्नाव. मार्ग पर मानक के अनुरूप ही स्कूल वाहनों का संचालन किया जाए, स्कूल के सभी चालकों की आंखों की जांच कराना सुनिश्चित किया जाए, बिना नेत्र परीक्षण कराये किसी भी चालक से ड्यूटी न ली जाए। जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने उक्त निर्देश दिए। बैठक उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक के साथ समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

चरित्र प्रमाण पत्र लेकर ही वाहन का संचालन कराया जाए

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि समिति ने यह निर्णय लिया है कि स्कूल वाहनों का प्राविधिक निरीक्षण विद्यालय परिसर में या एआरटीओ कार्यालय में कराया जाए। समस्त वाहनों की जांच वर्ष में कम से कम एक बार अवश्य कराई जाएगी। स्कूल वाहन की आयु सीमा 15 वर्ष है और प्राइवेट सम्बद्ध वाहनों की आयु सीमा 10 वर्ष है। जिलाधिकारी ने कहा स्कूल चालकों का चरित्र प्रमाण-पत्र लेकर ही वाहन का संचालन करायें। इसके साथ ही सभी वाहनों में गति नियंत्रक लगाये जायें।

एंटी रोमियो क्रीम लगाने की मांग

इस मौके पर विद्यालय के नामित सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि स्कूलों के आस-पास एंटी रोमियो टीम भी लगाई जाए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित डा. दिलीप कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, प्रतिनिधी बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि नगर पालिका, अतुल पाण्डेय, प्रिंसिपल ब्रिलिएंट एकेडमी इंटर कॉलेज स्नेह सिंह चैहान, एसवीएम इंटर कॉलेज, सहदेव पाल एआरटीओ (प्रवर्तन), अनिल कुमार त्रिपाठी, एआरटीओ (प्रशासन) अशोक कुमार वर्मा, यातायात निरीक्षक इंद्रपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Home / Unnao / स्कूल वाहन व संबद्ध प्राइवेट की उम्र निर्धारित, नहीं चलेंगे मानक विहीन स्कूल वाहन – जिलाधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो