scriptस्काउट गाइड संयमित, अनुशासित एवं समाज उपयोगी गुणों से सुसज्जित करता है – देवेंद्र पांडे | Scout guide moderate, disciplined and equipped with useful properties | Patrika News

स्काउट गाइड संयमित, अनुशासित एवं समाज उपयोगी गुणों से सुसज्जित करता है – देवेंद्र पांडे

locationउन्नावPublished: Jun 29, 2018 12:37:19 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
 

केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

स्काउट गाइड संयमित, अनुशासित एवं समाज उपयोगी गुणों से सुसज्जित करता है – देवेंद्र पांडे

उन्नाव. प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक, राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्यों का समावेश होना अनिवार्य है। विद्यालय में स्काउट गाइड जैसी अन्य उपयोगी कार्यकम के संचालन से प्रत्येक बालक स्वयं ही संयमित, अनुशासित एवम समाजोपयोगी गुणों से सुसज्जित हो जाता है। केंद्रीय विद्यालय में आयोजित भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज समाज में हमें इन्हीं मूल्यों की आवश्यकता है। उन्होंने सांस्कृतिक एवं स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए मार्गदर्शन किया तथा अपने छात्र जीवन का स्मरण किया।

कानपुर मंडल के 12 विद्यालयों ने लिया भाग

इस मौके पर परीक्षण शिविर के लीडर डी. के. सिंह ने तृतीय सोपान परीक्षण शिविर 2018 के लक्ष्यों एवं क्रियाकलापों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ संभाग के अंतर्गत कानपूर मंडल से कुल 12 विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड्स इस शिविर में सम्मिलित हो रहे है। जिनमे प्रमुख रूप से केंद्रीय विद्यालय चकेरी-1,2,3, केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़, कानपूर कैंट प्रथम व द्वितीय पाली, ओ.ई.एफ., रक्षा विहार, आई.आई.टी., अर्मापुर- 1 व 2 के साव केंद्रीय विद्यालय उन्नाव द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है।

किया गया हरित स्वागत

इसके पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवेंद्र पांडे का स्काउट की कलर पार्टी ने स्वागत किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बिडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा शिविर की सफलता की कामना की गयी। विद्यालय की प्राचार्या दारा जिलाधिकारी देवेंद्र पांडे युवा प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक मंडल को पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्नेह एवं सम्मान से परिपूरित स्वागत गीत के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का प्रतिवेदन में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

असम राज्य का प्रसिद्ध नृत्य बहु लोक प्रस्तुत किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत असम राज्य के पारंपरिक एवं प्रसिद्ध बहु लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या इंदु पुरी के साथ विद्यालय संगठन के अधिकारी, स्काउट- गाइड परीक्षक दल, अनुरक्षक दल एवं विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से पधारे स्काउट गाइड्स मौजूद थे। कार्यक्रम में उप प्राचार्य वाई.एन. राम, उदय राज, आर.के. दीक्षित, डी.एस. भदौरिया, वी.पी. सिंह, विनोद सिंह, शाहीन फरीदी, दीपक कुमार, लाल जी यादव, वि.एम.सी. सदस्य मनीष सिंह सेंगर व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो