मामला आसीवन थाना से जुड़ा है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की मां रामरति ने बताया कि आसीवन थाना का दरोगा पिछले 3 महीने से परेशान कर रहा है। 3 महीने पूर्व उनके पुत्र को दबंग ने मारा पीटा था। जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। इसी बीच उनके पुत्र को फर्जी मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है। एक बार ₹20 हजार दे चुके हैं। विगत दिनों रात में फिर ₹10 हजार देकर छूटे हैं। इसके बाद भी पुलिस परेशान कर रही है। इस दौरान उन्होंने दरोगा ओम प्रकाश यादव का नाम लिया है।
यह भी पढ़ें
ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा वह रोमानिया में है, बीजेपी सरकार को बदनाम नहीं कर रही
जबकि पीड़ित के भाई ने भी यही जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 तारीख को भाई के खिलाफ फर्जी एप्लीकेशन दिया गया था। मारपीट के लिए दिए गए एप्लीकेशन में बिना पीड़ित को बताए विनीत का नाम डाल दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस ने विनीत को परेशान करने लगी। एप्लीकेशन देने वाले ने भी पुलिस के सामने बयान दिया है कि विनीत का मारपीट से या किसी अन्य मामले से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद ही पुलिस मानने को तैयार नहीं है। ₹20 हजार की मांग हो रही है। बोले न्याय न मिलने के कारण विनीत ने ऐसा कदम उठाया है।