उन्नावPublished: Nov 20, 2023 06:37:44 pm
Narendra Awasthi
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश वापस नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक ने 'ऑनलाइन उपस्थित' दर्ज करने का विरोध किया है। इसे शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ बताया है। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर आदेश वापस लेने की मांग की है। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यदि या आदेश वापस नहीं होता है तो संघ आगामी 1 दिसंबर को सभी विकासखंड पर विरोध प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन में अपनी अन्य मांगों का भी उल्लेख किया है। जिसमें शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानजनक वेतन भी शामिल है। शिक्षक संघ ने बताया है कि आज 20 नवंबर से ऑनलाइन उपस्थिति आरंभ की जा रही है। जिसका शिक्षक संघ विरोध करता है। ज्ञापन की प्रतिलिपि शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल, जिलाधिकारी आदि को भी भेजी गई है।