scriptअदनान  बोले- भारत में असहिष्णुता दिखती, तो नागरिकता क्यों मांगता?   | There is NO Intolerance in India, says Pak Singer Adnan Sami | Patrika News

अदनान  बोले- भारत में असहिष्णुता दिखती, तो नागरिकता क्यों मांगता?  

Published: Dec 13, 2015 01:50:00 am

Submitted by:

देश में असहिष्णुता को लेकर जारी बहस के बीच पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी ने शनिवार को कहा कि उन्हें भारत में ऐसा कुछ नजर नहीं आता है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान यह बात कही।

देश में असहिष्णुता को लेकर जारी बहस के बीच पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी ने शनिवार को कहा कि उन्हें भारत में ऐसा कुछ नजर नहीं आता है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान यह बात कही।

अदनान सामी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी भारत में असहिष्णुता नजर आती है, तो जवाब में उन्होंने कहा- ‘अगर ऐसा होता तो क्या मैं भारत की नागरिकता मांगता?’

गुलाम अली का प्रोग्राम होने देना चाहिए था
पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली को मुंबई में कार्यक्रम नहीं करने देने को सामी ने गलत करार देते हुए कहा, ‘गुलाम अली को कार्यक्रम करने देना चाहिए था। संगीत का न कोई रंग होता है न ही मजहब। यदि मुझे कोई संगीत या कोई गाना पसंद है तो भाषा के बारे में भी नहीं सोचता हूं। मैं संगीत से प्यार करता हूूं।

2001 से भारत में रह रहे हैं अदनान सामी
लाहौर में जन्मे अदनान सबसे पहले एक साल के वीजा पर 2001 में भारत आए थे और तब से वीजा एक्सटेंशन करवा रहे हैं। अदनाम पिछले 14 सालों से भारत में रह रहे हैं। सामी ने भारतीय नागरिकता के लिए इस आधार पर आवेदन किया है कि वह पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़ रहे हैं। करीब डेढ़ दशक तक भारत में रह चुके अदनान ने भारत को अपना घर बताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो