script12 इंजन, 20 गियर बक्सा, दो स्कॉर्पियो, टाटा 407, 10 गैस की टंकी… यहां चोरी की गाड़ियों के कलपुर्जे बेचे जाते थे | Stolen vehicles cut and parts sold, father, son arrest | Patrika News

12 इंजन, 20 गियर बक्सा, दो स्कॉर्पियो, टाटा 407, 10 गैस की टंकी… यहां चोरी की गाड़ियों के कलपुर्जे बेचे जाते थे

locationउन्नावPublished: May 19, 2022 11:38:56 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

यहां पर गाड़ी चोरी करने के बाद उनके कलपुर्जे काट कर बेचे जाते थे। मौके से 12 इंजन, 20 गियर बक्सा, विक्रम की कटी हुई बॉडी, टाटा 407 ट्रैक्टर, टेंपो, दो स्कॉर्पियो, विभिन्न गाड़ियों के 66 टायर, तीन दर्जन कमानी, 10 गैस की टंकी, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक दर्जनभर गाड़ियों के इंजन के पंखे, स्टेरिंग, एसी के पंखे, साइलेंसर सहित अन्य तमाम कलपुर्जे बरामद हुए।

12 इंजन, 20 गियर बक्सा, दो स्कॉर्पियो, टाटा 407, 10 गैस की टंकी... यहां चोरी की गाड़ियों के कलपुर्जे बेचे जाते थे

12 इंजन, 20 गियर बक्सा, दो स्कॉर्पियो, टाटा 407, 10 गैस की टंकी… यहां चोरी की गाड़ियों के कलपुर्जे बेचे जाते थे

मामला हसनगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। आज प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अखिलेश चंद्र पांडे अपने हमराही सिपाहियों के साथ गाड़ी चोरी या फिर चोरी के गाड़ियों को काटकर उनके कलपुर्जे बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में विभिन्न गाड़ियों के कलपुर्जे बरामद हुआ हैं। हसनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। माना जाता है कि यहां पर बड़े पैमाने पर पुरानी गाड़ियों को भी काटा जाता था।

 

हसनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गणों द्वारा पुरानी व चोरी की गाड़ियों को बिना आरटीओ से ट्रांसफर कराएं खरीद लिया जाता था। बाद में इनके कल पुर्जों को महंगे दामों पर बेचकर मोटी रकम कमाई करते थे। इसके साथ ही ऐसी गाड़ियों को भी खरीद लेते थे। जिन गाड़ियों का चालान हो जाता था और भारी-भरकम जुर्माना हो जाता था। चालान की रकम न जमा कर ऐसी गाड़ियों को यहां पर बेच दिया जाता था। पुलिस के अनुसार मौके पर टेंपो की बॉडी भी मिली। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 35 टी-7087 था। जिस पर फर्जी नंबर यूपी 35टी-7687 पड़ा हुआ था यही नहीं इंजन भी दूसरी गाड़ी का लगा था।

पकड़े गए अभियुक्तों में पिता-पुत्र शामिल

पकड़े गए भक्तों में मुन्ना वारिस उम्र 55 वर्ष पुत्र वारिस अली और परवेज उम्र 26 वर्ष पुत्र मुन्ना वारिस मोहल्ला निवासी गण कजियाना मोहन थाना हसनगंज शामिल है। जिनके खिलाफ आईपीसीकी धारा 41 / 411 / 413 / 414/ 420 / 467 / 468 / 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सरोज, कांस्टेबल कन्हैया सिंह, कांस्टेबल राजकुमार भाटी सहित अन्य लोग शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो