scriptअधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने अपनी इन मांगों के साथ किया प्रदर्शन | Subordinate Agricultural Service Association demonstrated with these demands | Patrika News

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने अपनी इन मांगों के साथ किया प्रदर्शन

locationउन्नावPublished: Sep 24, 2021 08:44:34 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जिला प्रशासन को

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने अपनी इन मांगों के साथ किया प्रदर्शन

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने अपनी इन मांगों के साथ किया प्रदर्शन

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। अपने ज्ञापन में संघ ने वेतन विसंगतियां, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों को उठाया है।

इस मौके पर बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रेश कुमार मौर्य ने बताया कि वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। ई गवर्नेंस के अंतर्गत अमित कृषि प्राविधिक को मोबाइल, लैपटॉप तथा इंटरनेट डाटा सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए कृषि विभाग के समस्त अन बागों में कार्यरत कृषि प्राविधिक की बता दिया जाए। इसके साथ ही वरिष्ठ प्राविधिक सहायक को ग्रेड 1 का वेतन देते हुए समस्त प्राविधिक सहायक को अवर अभियंता या अन्य लोक सेवक की भांति राजपत्रित कर्मचारी घोषित किया जाए। बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन लाइसेंस पटेल एवं भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के भंडारण का प्रभार कृषि प्राविधिक को दिया जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो