scriptगंगा दशहरा के पूर्व तांत्रिकों द्वारा यहां भगाया जाता है भूत, गंगा घाट पर लगता है तांत्रिकों का जमावड़ा | Tantriks drove away ghosts with a ghost | Patrika News

गंगा दशहरा के पूर्व तांत्रिकों द्वारा यहां भगाया जाता है भूत, गंगा घाट पर लगता है तांत्रिकों का जमावड़ा

locationउन्नावPublished: Jun 20, 2021 03:23:54 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

अपनी परेशानियों को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं,
 

गंगा दशहरा के पूर्व तांत्रिकों द्वारा यहां भगाया जाता है भूत, गंगा घाट पर लगता है तांत्रिकों का जमावड़ा

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर. जेष्ठ माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मोक्षदायिनी गंगा शिवजी की जटा से निकलकर धरती में अवतरित हुई थी। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इसी के साथ तांत्रिकों का भी जमावड़ा लगा। तंत्र विद्या का भी दौर चला। कानपुर से बिठूर में गंगा दशहरा के पूर्व रात में एकत्र होने वाले तांत्रिकों का इंतजार लोगों को भी होता है। यहां पर स्थानीय तांत्रिकों के अतिरिक्त गैर राज्य से भी बड़ी संख्या में आते हैं।

कानपुर के बिठूर में एकत्र हुए तांत्रिक

गंगा दशहरा के पहले कानपुर के बिठूर घाट पर 50 से ज्यादा तांत्रिक इकट्ठा हुए। जो भूत-प्रेत का भय दिखाकर टोना टोटका के माध्यम से लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे थे। सैकड़ों की संख्या में तंत्र विद्या पर विश्वास करने वाले लोग भी मौजूद थे। जो तंत्र विद्या के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान कराना चाहते थे। यहां पर छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी मौजूद थे।

कैसे होता है पूरा घटनाक्रम

अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे लोग तांत्रिक के कथनानुसार नदी में डुबकी लगाने जाते हैं और यहां से तंत्र विद्या का खेल शुरू होता है।इसमें लकड़ी, पान के पत्ते, कपूर और लोंग का इस्तेमाल होता है। थोड़ी देर में तांत्रिक मन ही मन कुछ बोलता है, इसी बीच तांत्रिक जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। प्रत्युत्तर में महिला भी चिल्लाने लगती है। थोड़ी देर बाद महिला जमीन में सर पटकने लगती है। यह दृश्य भयभीत करने वाला है। इसी बीच मौके पर खड़े लोगों ने महिला को शराब पिलाई। थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गई। तांत्रिक के निर्देशानुसार परिजन महिला को लेकर घर चले जाते हैं। इसके बदले वह ₹5000 देता है

झाड़ू भगाए भूत

एक अन्य घटना भी इसी प्रकार की है। जिसमें झाड़-फूंक कराने गए युवक पर तांत्रिक झाड़ू लेकर झाड़-फूंक करता है। इसी बीच तांत्रिक युवक को झाड़ू से पीटने लगता है। देखते-देखते युवक जोर जोर से चिल्लाने लगता है और अपने हाथ पैर जमीन में पटकने लगा। यह दृश्य देखकर लोग दहशत में आ गए। रात के अंधेरे में चीख-पुकार वह भी तंत्र विद्या तांत्रिकों के बीच गंगा के किनारे बड़ा ही डरावना सीन निकल कर सामने आ रहा था। सुबह की पहली किरण आने के पहले तांत्रिकों का जमावड़ा खत्म हो गया और मौके पर सन्नाटा पसर गया। तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने के लिए कानपुर ही नहीं बाहर दूर गैर जनपद से भी लोग आते हैं। जिन्हें अपनी समस्या को किसी दूसरे के द्वारा कराए गए जादू टोना समझ में आता है। यहां पर मध्य प्रदेश राजस्थान के साथ स्थानीय तांत्रिक भी आते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो