उन्नाव

सम्भावित डिजास्टर एफेक्टेड क्षेत्रों का सघन सैनेटाईजशन का कार्य अग्निशमन विभाग द्वारा

– अग्निशमन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी का सैनिटाइजेशन कार्य में महत्वपूर्ण योगदान

उन्नावApr 08, 2020 / 09:10 pm

Narendra Awasthi

सम्भावित डिजास्टर एफेक्टेड क्षेत्रों का सघन सैनेटाईजशन का कार्य अग्निशमन विभाग द्वारा

उन्नाव. कोविड-19 लाख डाउन के दौरान संक्रमण की दृष्टि को देखते हुए उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों ने सैनिटाइजेशन का कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग उतरा मैदान में

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 वायरस के गम्भीर संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सैनेटाईजेशन का कार्य संभाल कर सम्मान और गौरव का अनुभव कर रहा हैं। प्राणियों के जीवन की रक्षा करना अपना मुख्य उद्देश्य है।

जिलाधिकारी द्वारा अग्निशमन अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा

जिलाधिकारी ने कहा कि उन्नाव के सम्भावित डिजास्टर एफेक्टेड क्षेत्रों का सधन सैनेटाईजशन कार्य करते हुए उन्नाव फायर सर्विस के बहादुर जवान कठिन परिश्रम, लगन, मनोयोग उच्चकोटि के कर्त्तव्य निष्ठा से उन्नाव की जनता के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि पूरा जनपद संकट से दूर रहे पूरे जनपद में मुख्यमंत्री निर्देशन और मंशा के अनुरूप फायर ब्रिगेड गाड़ियों के माध्यम से छिड़काव, सफाई कराई जा रही हैै।

Home / Unnao / सम्भावित डिजास्टर एफेक्टेड क्षेत्रों का सघन सैनेटाईजशन का कार्य अग्निशमन विभाग द्वारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.