scriptमुंडन संस्कार में लोधेश्वर जा रहा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत, दर्जन घायल | thre died thre injured in unnao road accident | Patrika News
उन्नाव

मुंडन संस्कार में लोधेश्वर जा रहा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत, दर्जन घायल

बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा मृतक परिजनों की हो रही हर संभव मदद

उन्नावFeb 11, 2018 / 05:30 pm

Ruchi Sharma

unnao

road accident

उन्नाव. माखी थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि लगभग 3 दर्जन घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन पर राहत कार्य चलाया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बांगरमऊ विधायक ने बताया कि जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य किया है। सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने भी अस्पताल में मृतक परिजनों व घायलों से बातचीत की। शासन भी पीड़ित परिजनों के साथ है। इस संबंध में मृतक परिजनों ने बताया कि वह लोग मुंडन संस्कार कराने के लिए लोधेश्वर महादेव बाबा जा रहे थे। अभी वह माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकलवंशी मेथीटीकुर नहर के पास पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल ट्रक और पिकअप में हुए आपसी तालमेल के अभाव में भिड़ंत हो गई। जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

मुंडन कराने जा रहे थे लोधेश्वर


सफीपुर थाना क्षेत्र के सजन पुर निवासी दिनेश पुत्र राधेलाल की बेटी का मुंडन संस्कार होना था जिसके लिए पूरा परिवार एक पिक अप में बैठकर लोधेश्वर जा रहा था अभी उनका पिकअप माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी मेथी टुकूर के पास पहुंचा ही था कि मोटरसाइकिल को ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे ट्रक को भी बचाने का प्रयास किया गया। आपस में असंतुलन असमंजस हुआ और तीनों गाड़ियां आपस में लड़ गई। जिसके बाद भयानक दुर्घटना सामने आया घायलों में अनीता पत्नी दिनेश, संतोषी पत्नी घनश्याम, गुड्डू पुत्र नन्हका, रावेंद्र पुत्र चंडी, नीलम पत्नी राजेश, रेनू पत्नी पप्पू, कृष्णा देवी पत्नी रामबालक, अज्ञात पुत्र पप्पू, राम रानी पत्नी रामकुमार, रानी पत्नी सियाराम, दिनेश पुत्र राधेलाल को कानपुर रेफर किया गया है। जबकि शांति पत्नी सजीवन, नन्हकी पत्नी नवाजी, सुशीला पत्नी चंद्रपाल, भानुमती पत्नी रघुराज, सोनी पत्नी सोनू, जो दिनेश की साली-है, श्रीदेवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी भरुवा भरतपुर, सुनीता पत्नी मदन निवासी निवासी मवहई, जो राधेलाल की लड़की है। शिव देवी पुत्र गुड्डू जो दिनेश की साली, अजय पुत्र नरेश, आजाद पुत्र मोती, गोविंदा की 6 वर्षीय पुत्री, गुड्डी पत्नी रामबरन, पंकज पुत्र बेचेलाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि मरने वालों में सुनेश्वरी, बुद्धाना, नन्हकी शामिल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो