script

प्रदेश सरकार के मंत्री के दामाद को मिली जान से मारने की धमकी

locationउन्नावPublished: Sep 20, 2018 06:59:29 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने ऑस्ट्रेलिया से दी धमकी 5 करोड़ दो नहीं गोली मार देंगे, घटना के बाद से परिवार दहशत में
 
 

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी

arun singh

उन्नाव. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ऑस्ट्रेलिया में बैठकर योगी शासन में राज्य मंत्री रणवेंद्र उर्फ धुन्नी सिंह के दामाद ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह को 5 करोड़ नहीं देने पर मिल रही जान जान से मारने की धमकी दी है। जिससे जिले में हड़कंप मचा है। यह धमकी ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह को ऑस्ट्रेलिया से मिल रही है। धमकी के बाद नवाबगंज के ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने गृह सचिव प्रमुख से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि फोन नहीं उठाने पर अंडरवर्ल्ड डॉन ने मैसेज भेज कर धमकी दिया। बिगत बुधवार की शाम एक बार फिर फोन पर बातचीत का धमकी देने का मामला सामने आया। जिसमें रवि पुजारी ने कहा है कि मीडिया को बता कर तुमने अच्छा किया। हमारा काम आसान कर दिया। इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख ने प्रमुख सचिव गृह से मिलकर सुरक्षा की मांग की है। प्रमुख सचिव गृह ने मामले की जांच एसटीएफ को दिया है। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा ब्लाक प्रमुख को सरकारी गनर के रूप में सुरक्षा प्रदान की गई है।

बुधवार को फिर आया था फोन

ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह उस समय सुर्खियों में आ गए। जब फोन पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगते हुए रवि पुजारी ने ऑस्ट्रेलिया से ठोक यानी गोली मार देने की धमकी दी। इस संबंध में अरुण सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ऑडियो क्लिप देते हुए सुरक्षा की मांग की। अरुण सिंह की तहरीर पर अजगैन थाना में मुकदमा पंजीकृत कर अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी निवासी ऑस्ट्रेलिया को आरोपी बनाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने रवि पुजारी की आवाज की जांच करने के बाद संभावना व्यक्त की कि आवाज रवि पुजारी की ही है और उसके धमकी देने का तरीका रवि पुजारी की तरह है।

मीडिया को बताने को लेकर कहा तुमने मेरा काम आसान कर दिया

ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने बताया कि विगत बुधवार को लगभग 1:00 बजे के आसपास उसी नंबर से मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गई। इसके बाद दो बार फोन भी आया। लेकिन आवाज नहीं आ रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद फिर फोन आया और बातचीत हुई। फोन करने के दौरान रवि पुजारी ने कहा कि मीडिया को बता कर तुमने मेरा काम आसान कर दिया है। अब देखना फोन जाने के बाद कैसे गोली चलती है। लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए ना। ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि इसमें किसी विरोधी की भी साजिश हो सकती है। इस संबंध में बातचीत करने पर पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में मुकदमा पंजीकृत है। ब्लाक प्रमुख को सरकारी सुरक्षा दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो