उन्नावPublished: Jan 01, 2023 08:41:43 pm
Narendra Awasthi
Torn notes came out from ATM, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम सिविल लाइन, एटीएम से निकले कटे-फटे व जले नोट
आम लोगों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह एटीएम लगाए गए हैं। लेकिन यह एटीएम आज लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं। स्टेट बैंक के एटीएम से कटे-फटे और जले हुए नोट निकलने से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि 500 के नोट जले कटे और फटे हुए निकल रहे हैं।