सरदार नीतू सिंह ने कहा है कि आपने अपने सिख समाज को किए संबोधन में कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार सिख समाज के साथ हमेशा खड़ी है। एसआईटी प्रमुख 1984 के दंगों को लेकर अच्छा कार्य कर रही है। ऐसे में उनका स्थानांतरण होने से आगे की कार्य रुक जाएंगे। बालेंदु भूषण दिन रात एक कर के पूरी मेहनत के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने हैं। ऐसे वक्त उनका स्थानांतरण रुकना अति आवश्यक है।
रीवा मेडिकल कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोते हुये मिली, जानें पूरा मामला
एसआईटी बढ़िया काम कर रही है
बालेंदु भूषण के नेतृत्व में एसआईटी ने 1984 से जुड़े दंगे की जांच पूरी की। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी बड़े पैमाने पर हो रही है। जिससे कि एसआईटी अपना कार्य पूरा कर सके। इसकी प्रतिलिपि अल्पसंख्यक आयोग सदस्य परविंदर सिंह को भी भेजी गई है। एसआईटी डीआईजी के नेतृत्व में अब तक 38 साल बाद 28 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।