scriptपरिवार पर टूटा कहर, भाभी की हत्या के बाद देवर ने भी जहर खाकर दी जान | Two deaths due to land dispute in Unnao crime news | Patrika News
उन्नाव

परिवार पर टूटा कहर, भाभी की हत्या के बाद देवर ने भी जहर खाकर दी जान

दो लोगों की मौत परिवार पर कहर बनकर टूटा…

उन्नावApr 06, 2018 / 02:32 pm

नितिन श्रीवास्तव

Two deaths due to land dispute in Unnao crime news

परिवार पर टूटा कहर, भाभी की हत्या के बाद देवर ने भी जहर खाकर दी जान

उन्नाव. जमीन बंटवारे का विवाद कुछ इस तरह कहर बनकर टूटा कि परिजनों में कोहराम मच गया पहले भाभी की हत्या और फिर बाद में पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए जहरीला पदार्थ खाकर जीवन देने से परिवारीजन सदमे में हैं अभी घर की बहू की हत्या के गम से परिवार को ब्रा भी नहीं था कि हत्यारे बेटे ने स्वयं जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे पुलिस ने स्थानीय जिला अस्पताल में दाखिल उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। जहां कानपुर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। एक साथ दो लोगों की मौत परिवार पर कहर बनकर टूटा। गांव में भी मातम छा गया। गौरतलब है विगत बुधवार को जमीन के बंटवारे को लेकर देवर ने अपनी भाभी की गड़ासा से हमला बोल दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी घटना के बाद आरोपी हत्यारा फरार हो गया था । मुखबिर की सूचना पर मौके पर पुलिस को देख हत्यारे ने जहरीला पदार्थ खा लिया परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर बहस हुआ करती थी। जानकारी के मुताबिक महिला का पति मुंबई में गाड़ी चलाने का काम करता था।
जमीन बंटवारे को लेकर था भाभी से विवाद कर दी थी हत्या

घटना बिहार थाना क्षेत्र के गांव सराय मंगली है। उक्त गांव निवासी नन्हू उर्फ पुत्र हुबलाल ने भाभी की हत्या के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना उस समय की है जब पुलिस उसे पकड़ने गई थी। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर नन्हा घबरा गया और उसने पुलिस से छिपाकर जहरीला पदार्थ खा लिया । मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लेकर चौकी आ गई। पुलिस चौकी पर नन्हू की तबीयत बिगड़ गई और वह है। उल्टी करने लगा। इस पर पुलिसवाले घबरा गए और आनन फानन उसे जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर कानपुर स्थित हैलट मेें नन्हू की उपचार के दौरान में की मौत हो गई। नन्नू की मौत परिवार वालों कहर बनकर कहर बनकर टूटा। गौरतलब है कि विगत बुधवार को जमीन के बंटवारे को लेकर नन्हू ने अपनी भाभी मंजू 25 पत्नी सुशील गड़ासे से हमला बोल कर मौत के घाट उतार दिया घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे और बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए गए थे। अभी मंजू की मौत के सदमे से परिवारीजन बाहर नहीं निकले थे कि उन्हें परिवार के एक और सदस्य की मौत की खबर सुनने को मिली। ताबड़तोड़ हुई 2 मौतों से परिवार पर कहर बनकर टूटा। परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हुबलाल ने अपने बेेटे के खिलाफ बिहार थाने में तहरीर दी थी जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। परंतु हत्याभियुक्त की मौत के बाद मामला फोर क्लोज कर दिया जाए।

Hindi News / Unnao / परिवार पर टूटा कहर, भाभी की हत्या के बाद देवर ने भी जहर खाकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो