scriptUnnao news: Amrit peyjal Yojana, big action on firm of Agra, 15 days t | Unnao news: अमृत पेयजल योजना, आगरा की फर्म पर बड़ी कार्रवाई, 15 दिन का दिया गया समय | Patrika News

Unnao news: अमृत पेयजल योजना, आगरा की फर्म पर बड़ी कार्रवाई, 15 दिन का दिया गया समय

locationउन्नावPublished: Jun 07, 2023 08:53:38 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

अमृत पेयजल योजना के फर्म पर डीएम ने एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। 15 दिन के अंदर कार्य पूरा नहीं किया तो मुकदमा भी दर्ज होगा। एडीएम के नेतृत्व में बनाई गई जांच टीम के रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Unnao news: अमृत पेयजल योजना, आगरा की फर्म पर बड़ी कार्रवाई, 15 दिन का दिया गया समय

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अमृत पेयजल योजना शुरुआती दिनों से ही विवादों में है। पेयजल योजना के लिए डाली गई पाइप लाइन टेस्टिंग में फेल हो रही है, तो अब जिला प्रशासन ने आगरा के ठेकेदार के ऊपर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जांच कमेटी के रिपोर्ट के बाद डीएम ने लगाया है। 2018 में शुरू हुई 353 करोड रुपए की योजना से अभी भी जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.