scriptUnnao news: Illegal mining of Ganga sand by dredging machine | Unnao news: ड्रेजिंग मशीन से गंगा बालू का अवैध खनन, जिला प्रशासन ने 6 ड्रेजिंग मशीनों को लिया कब्जे में | Patrika News

Unnao news: ड्रेजिंग मशीन से गंगा बालू का अवैध खनन, जिला प्रशासन ने 6 ड्रेजिंग मशीनों को लिया कब्जे में

locationउन्नावPublished: Jun 06, 2023 08:47:58 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

उन्नाव में ड्रेजिंग मशीन से गंगा के अंदर से अवैध बालू का खनन हो रहा है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने जो देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। एसडीएम ने स्ट्रीमर से मौके पर पहुंचकर ड्रेजिंग मशीन को कब्जे में लेने के निर्देश दिए।

Unnao news: ड्रेजिंग मशीन से गंगा बालू का अवैध खनन, जिला प्रशासन ने 6 ड्रेजिंग मशीनों को लिया कब्जे में

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा नदी के अंदर ड्रेजिंग मशीन से अवैध बालू खनन क्या जा रहा था मामले की जानकारी मिलते ही डीएम के आदेश पर एसडीएम और खनन अधिकारी ने छापा मारा। 6 ड्रेजिंग मशीनों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया। मौके पर काम कर रहे मजदूर और ऑपरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.