scriptUnnao news: Wife absconded with lover in fair, Police complaint. | Unnao news: मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा, पति को दिया, बोली इसे बजाओ हम मंदिर..., मामला पुलिस के पास | Patrika News

Unnao news: मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा, पति को दिया, बोली इसे बजाओ हम मंदिर..., मामला पुलिस के पास

locationउन्नावPublished: Aug 10, 2023 08:08:20 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

उन्नाव में पति को पत्नी के साथ मेला देखना भारी पड़ गया। जब पत्नी मेले में पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई। अब पति पत्नी के लिए परेशान है। पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया है।

Unnao news: मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा, पति को दिया, बोली इसे बजाओ हम मंदिर..., मामला पुलिस के पास

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक ऐसा मामला आया है। जिसमें पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। पति-पत्नी को लेकर मेला घूमने ले जाता है। साथ में डेढ़ वर्ष की पुत्री गोद में है। मेले में पत्नी ने पति के लिए ₹10 का झुनझुना खरीदा और देते हुए बोली तुम इसे बजाओ हम मंदिर दर्शन करके आते हैं। लेकिन फिर वापस नहीं आई। पति ने थाना में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.