Unnao Police arrested four people including two rape accused बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कुलदीप पुत्र महादेव निवासी मितान पुरवा मजरा भिखारीपुर पतासिया थाना बांगरमऊ को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बांगरमऊ मार्ग से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं के साथ पाक्सो का मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल रविशंकर आदि शामिल है।
अचलगंज पुलिस ने इसे किया गिरफ्तार
Unnao Police arrested four people including two rape accused अचलगंज थाना पुलिस में दुष्कर्म के वांछित आरोपी सोनू पाल पुत्र शिव शंकर निवासी जमुका थाना अचलगंज को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना में पुलिस में बिल्हौर मार्ग स्थित भुड्डा चौराहा से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ भी आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पाक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गया प्रसाद रमन, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह आदि शामिल थे
दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
Unnao Police arrested four people including two rape accused अजगैन थाना पुलिस में मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शिवम पुत्र गंगा चरण निवासी पीरजादी गढ़ी पीरा शाह बाबा चौराहा पूर्व और गोविंद पुत्र बाबू निवासी फरीदीपुर थाना हसनगंज शामिल है। दोनों की पूछताछ में राहुल पुत्र गिरेंद्र निवासी पराग डेयरी एलडीए कॉलोनी आशियाना लखनऊ का भी नाम सामने आया है। जिसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद कल्लन, कांस्टेबल प्रदीप यादव आदि शामिल है।