scriptup unnao bjp mla anil singh asked to stand up on his arrival | जब अनिल सिंह आया करें तो खड़े हो जाया करो, नहीं तो...' बीजेपी MLA का Video वायरल | Patrika News

जब अनिल सिंह आया करें तो खड़े हो जाया करो, नहीं तो...' बीजेपी MLA का Video वायरल

locationउन्नावPublished: Nov 12, 2022 12:46:49 pm

Submitted by:

Nazia Naaz

उन्नाव से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वीधायक जी अधिकारियों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि जब हम आया करें तो सबी खड़े हो जाया करो। वायरल हो रहे इस वीडियो को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि इस अपराधी भाजपा विधायक पर बुलडोजर कार्रवाई कब करेंगे? बता दें कि विकास भवन में चल रही जिला एकीकरण की मिटिंग में पुरवा से विधायक अनिल सिंह मीटिंग में डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे। अनिल सिंह ने देर से आने की वजह अपनी खराब तबियत बताई।

 

bjp_mla.jpg
विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जो कहा वो भी जान लीजिए...

''कई बार बताई चुके हैं, जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सब अधिकारी खड़े होए जावा करें, अबकी तुमरे खिलाफ लिखा-पढ़ी कर देब''। ''जब विधायक फोन करे तो कम से कम फोन उठाई लिया करो, ई नाहीं होएक चाही कि तोहार चपरासी हमें फोन करे, यह न चल पाई, ई एक प्रथा चल गई है, मीटिंग मा अधिकारी बड़ी कुर्सी पा बैठिहैं और विधायक तो समझऊ जमीन पर बैठिहैं। बकी बार मीटिंग मा ऐसा हुआ तो कुर्सीय पलट देब भाई, देखिए हमरा प्रोटोकॉल जनता ने हमको सिग्नेचर कर अथराइजेशन दिया है। चीफ सेक्रेटरी भी खड़ा होता है, ये तुम लोगन की धूर्तता है। जिसमें तुम्हारा दिमाग खराब हुई गवा है। हम एमएलए हमारे पास अगर कोई फोन करिहई तो वह आप, चपरासी नाहीं करिहए। सबसे बड़ी बात, मीटिंग से पहिले सब लिखा पढ़ी भेजा दिया करो।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.