scriptपूर्वज के अधूरे कार्य को पूरा कर श्री राम मंदिर का निर्माण करना है – विहिप अध्यक्ष | VHP president says Ram Temple will be constructed | Patrika News
उन्नाव

पूर्वज के अधूरे कार्य को पूरा कर श्री राम मंदिर का निर्माण करना है – विहिप अध्यक्ष

हिंदू संगठनों ने निकाली शौर्य संकल्प यात्रा लगाए जय श्रीराम के नारे.

उन्नावDec 06, 2017 / 09:05 pm

Abhishek Gupta

VHP

VHP

उन्नाव. हिंदू संगठनों द्वारा आज शौर्य संकल्प यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन के साथ यात्रा निकाली। स्थानीय रामलीला मैदान से शुरू होकर यह यात्रा बाईपास तिराहे पर खत्म हुई। इस दौरान जय श्री राम के नारों के साथ यात्रा मार्ग गुंजायमान था। शौर्य संकल्प यात्रा के दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट का आदेश पहले ही आ चुका है कि राम जन्मभूमि की नींव में हिंदू मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में कोई संशय नहीं होना चाहिए। शौर्य यात्रा निकालने वालों में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, हिंदू युवा वाहिनी सहित अन्य संगठन शामिल हैं।
6 दिसंबर को अयोध्या की कालिख को पूर्वजों ने मिटा दिया-

यात्रा समापन पर उमाशंकर दीक्षित पार्क बाईपास तिराहे पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल रघुवंश मणि त्रिवेदी ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को हिन्दुओं के मुँह पर अयोध्या में जो कालिख पुती हुई थी। उसको हमारे पूर्वजों ने मिटा दिया हैं। अब हमारा यहां संकल्प है कि अपने पूर्वजों के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र श्री राम मंदिर का भवन निर्माण प्रारंभ कराएंगे। शुक्लागंज नगर अध्यक्ष ओ. पी. पांडे ने उद्बोधन में कहा दिया कि हम बजरंगी कोठारी बंधुओं एवं कार सेवकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण करेंगे। जिला अध्यक्ष विहिप सुरेश पांडे ने सभी का धन्यवाद देते हुए सभी को कार सेवा के लिए कमर कसने का संकल्प दिलाया।
बाबरी मस्जिद का विध्वंस जन सैलाब ने किया-
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी विमल द्विवेदी ने बताया कि विगत 6 दिसंबर 1992 को भारत के इतिहास में लगा दाग बाबरी मस्जिद का ध्वंस हिन्दू समाज के जन सैलाब ने कर दिया था। तभी से 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। हिन्दू जागरण मंच ने कहा कि शौर्य दिवस – यात्रा समस्त हिन्दू समाज के लिए शौर्य व गर्व का विषय है। इस मौके पर बड़ी संख्या में राम भक्त भगवा रक्षक मौजूद थे। इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी ने झंडेश्वर महादेव मंदिर के पास महा आरती का आयोजन किया।
इस मौके पर शंखनाद कर प्रसाद का वितरण किया गया और आतिशबाजी भी की गई। शौर्य संकल्प यात्रा में 100 मोटरसाइकिल 10 चौपहिया एवं 50 पैदल बजरंगियों ने भाग लेकर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से आतिशबाजी तथा राम मंदिर निर्माण के नारे लगाते हुए निकली। यात्रा में प्रमुख रुप से अविनाश, सोनू बाजपाई, देवेंद्र त्रिपाठी, कौशलेंद्र मिश्रा, कमलेश शुक्ला, अमित यादव, धीरज चौधरी, अतुल, पुनीत शुक्ला, अजीत सिंह, दिलीप रावत, अंकुर रावत, जय किशोर, हितेश तिवारी, देवराज निषाद, श्याम बहादुर, शुभम भारती, जानू ठाकुर,समीर, अंशु भदोरिया, मोहित, राम जी, मार्गन्ध शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो