scriptYogi government is anti-teacher, MLC Rajbahadur Singh Chandel said, letter to CEC | हार की संभावना से सत्ता के लोग बौखला गए, छीनने का घटिया प्रयोग - MLC राज बहादुर सिंह चंदेल | Patrika News

हार की संभावना से सत्ता के लोग बौखला गए, छीनने का घटिया प्रयोग - MLC राज बहादुर सिंह चंदेल

locationउन्नावPublished: Jan 27, 2023 10:07:02 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

राजबहादुर सिंह चंदेल 30 साल से निर्दलीय शिक्षक विधायक हैं। इस बार बीजेपी ने पहली बार अपना प्रत्याशी खड़ा किया है। निवर्तमान एमएलसी ने प्रदेश सरकार को शिक्षक विरोधी बताया है।

हार की संभावना से सत्ता के लोग बौखला गए, छीनने का घटिया प्रयोग - MLC राज बहादुर सिंह चंदेल
हार की संभावना से सत्ता के लोग बौखला गए, छीनने का घटिया प्रयोग - MLC राज बहादुर सिंह चंदेल

राजबहादुर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन दिया है। निर्दलीय एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल ने बताया है कि मौजूदा हालत में वह प्रथम वरीयता से जीत रहे हैं। इस संभावना पर सत्ता के लोग बौखला गए हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि संविधान निर्माताओं ने शिक्षकों के लिए जो सीट प्रदान की है। उसे छीनने का घटिया प्रयोग अच्छा नहीं है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.