scriptUPSC में 44 वीं रैंक लाकर आजमगढ़ की आकांक्षा सिंह बनी आईएएस, जनपद में हर्ष | Azamgarh's Akanksha Singh became IAS by securing 44th rank in UPSC, in the district | Patrika News
यूपी न्यूज

UPSC में 44 वीं रैंक लाकर आजमगढ़ की आकांक्षा सिंह बनी आईएएस, जनपद में हर्ष

आजमगढ़ के बूढ़नपुर तहसील निवासी आकांक्षा सिंह ने UPSC की परीक्षा में 44 वीं रैंक लाकर जिले के साथ ही अपने मां बाप का भी नाम रोशन किया है। जानिए कौन है आकांक्षा सिंह…

आजमगढ़Apr 17, 2024 / 02:14 pm

Abhishek Singh

upsc 2023

आजमगढ़ की बेटी बड़ी आईएएस

यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हो चुका है। आजमगढ़ के बूढ़नपुर तहसील निवासी आकांक्षा सिंह ने इस परीक्षा में 44 वीं रैंक लाकर जिले के साथ ही अपने मां बाप का भी नाम रोशन किया है। वर्तमान में आकांक्षा सिंह बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। आकांक्षा के पिता चंद्र कुमार सिंह बिहार कैडर के पीसीएस अधिकारी रहे हैं। झारखंड राज्य बनने के बाद वो रांची चले गए थे। 2020 में रिटायरमेंट के बाद वर्तमान में वो वाराणसी में रहते हैं। आकांक्षा के पिता ने बताया कि आकांक्षा बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की रही हैं। सिविल सेवा में जाना उनका सपना था। आकांक्षा को यह सफलता 5वीं अटेम्प्ट में मिली है।

आकांक्षा बिहार में है असिस्टेंट प्रोफेसर

आकांक्षा की शिक्षा दीक्षा जमशेदपुर से हुई है। वहां से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने बीए ऑनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से किया। जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से एमफिल करने के बाद आकांक्षा बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। आकांक्षा की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Home / UP News / UPSC में 44 वीं रैंक लाकर आजमगढ़ की आकांक्षा सिंह बनी आईएएस, जनपद में हर्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो