सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिनों से कांग्रेस के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। अखिलेश थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद में जुट गए हैं। इसे लेकर वह दक्षिण से लेकर उत्तर तक के विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं।
अखिलेश यादव के बयानों के उलट राम गोपाल यादव और जया बच्चन की तस्वीरों सोशल मीडिया पर सामने आई है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। अखिलेश यादव ने पिछले दिनों अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने के संकेत भी दिए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा था कि वहां पर मेरे कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं। उन लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता साथ नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि यूपीए सरकार 2 ने जातीय जनगणना कराने को वादा किया था लेकिन बाद में कांग्रेस पीछे हट गई।
संसद में इन दिनों अडाणी को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है। कांग्रेस जेपीसी बनाने की मांग कर रही है। कांग्रेस की इस मांग को सपा सांसदों का पूरा समर्थन मिल रहा है। सपा सांसद राम गोपाल यादव, जया बच्चन और शफीकुर्रहमान बर्क की तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं।
Anand Shukla