scriptAtiq Ahmed News Live: अतीक को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल के लिए रवाना | Atiq Ahmed News Live Verdict in Umesh Pal kidnapping case today | Patrika News
live--icon/ Updated

Atiq Ahmed News Live: अतीक को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल के लिए रवाना

Atiq Ahmed News Live: उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया है।

इलाहाबादUpdated: March 28, 2023 09:45:34 pm

प्रमुख अपडेट
court.jpeg

Mar 28, 2023 | 09:44 PM (IST)

24 जवानों की टीम के साथ प्रयागराज से निकला अतीक का काफिला

प्रयागराज में उमेशपाल अपहरण कांड के मुख्य आरोपी अतीक को एमपी-एमएलए कोर्ट से उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसके बाद मंगलवार देर शाम लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का टीम गुजरात के साबरमती जेल के लिए रवाना हो गई है। इससे पहले अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया था। यहां से 24 जवानों की टीम उसके साथ भेजी गई है।

Mar 28, 2023 | 07:49 PM (IST)

अतीक अहमद को साबरमती जेल शिफ्ट कराने को पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल शिफ्ट कराए जाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुछ ही देर में काफिला निकलने वाला है। हालांकि अतीक को फिलहाल नैनी जेल परिसर में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि अतीक ने उम्रकैद की सजा मिलने के बाद कोर्ट से आग्रह किया था कि उसे साबरमती जेल वापस भेजा जाए।

Mar 28, 2023 | 04:29 PM (IST)

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक समेत 3 को उम्रकैद, मीडियाकर्मी और वकील भिड़े

प्रयागराज MP-MLA स्पेशल कोर्ट के सामने मीडियाकर्मियों और वकील के बीच झड़प हो गई। इसी कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया है।

Mar 28, 2023 | 04:27 PM (IST)

कोर्ट से नैनी जेल ले जाया गया अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद व अन्य आरोपियों को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया है।

Mar 28, 2023 | 01:49 PM (IST)

अशरफ समेत 7 आरोपी बरी

उमेश पाल अपहरण केस में कुल 11 आरोपी थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी। कोर्ट ने 3 को दोषी करार दिया है. जबकि 7 को बरी कर दिया है। बरी लोगों में अतीक का भाई अशरफ, अंसार बाबा, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर शामिल है। एक आरोपी की अंसार अहमद की मौत हो चुकी है।

Mar 28, 2023 | 12:38 PM (IST)

अतीक समेत 3 दोषी करार

बताया जा रहा है कि अतीक समेत 3 को दोषी करार दिया गया। उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, दिनेश पासी खान, शौलत हनीफ को 364a, 34, 120, 341, 342,504,506 धाराओं में दोषी पाया गया है। अभी बाकी आरोपियों पर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Mar 28, 2023 | 12:00 PM (IST)

अतीक को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस कोर्ट पहुंच चुकी है। अतीक कोर्ट के अंदर दाखिल हो चुका है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Mar 28, 2023 | 12:05 PM (IST)

रूट किया गया क्लियर

अतीक और अशरफ को नैनी जेल से निकाला गया।सीधे कोर्ट के लिए गाडियां हुईं रवाना, बीस मिनट के अंदर कोर्ट पहुंचेंगी गाड़ियां।

 

Mar 28, 2023 | 10:51 AM (IST)

उमेश पाल की मां बोली, मेरे बेटे ने किया बहुत संघर्ष

कोर्ट के फैसले से पहले उमेश पाल की मां शांती देवी ने प्रयागराज में कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो। वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा क‌ि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको फांसी की सजा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं।

Mar 28, 2023 | 10:28 AM (IST)

अतीक अहमद को बड़ा झटका, CBI ने क्लिन चिट देने से किया इनकार

CBI की एक विशेष अदालत से सोमवार को अतीक का बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एक प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने, मारपीट करने और अपहरण करने के मामले में माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके बेटे उमर की आरोप मुक्त करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने अतीक और अन्य आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए 7 अप्रैल को तलब किया है। अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वह जेल में बंद सभी आरोपियों को व्यक्तिगत अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तय तिथि पर अदालत में पेश करे।

Mar 28, 2023 | 05:30 AM (IST)

उमेश पाल अपहरण केस में फैसला आज, कोर्ट में फोर्स तैनात

विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के मामले में 17 साल बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी। जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए ने 17 मार्च को सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की थी। मामले में अतीक, अशरफ सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

अगली खबर
right--arrow
UP Nikay Chunav Results LIVE: लखनऊ, कानपुर , प्रयागराज और वाराणसी में कौन आगे? वोटों की काउंटिग शुरू... रुझान-नतीजों का हर अपडेट
UP Nikay Chunav Results LIVE: लखनऊ, कानपुर , प्रयागराज और वाराणसी में कौन आगे? वोटों की काउंटिग शुरू... रुझान-नतीजों का हर अपडेट

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.