scriptAzamgarh News: जिले में 219 मदरसे पाए गए फर्जी, संचालकों पर एफआईआर का निर्देश, मचा हड़कंप | Patrika News
यूपी न्यूज

Azamgarh News: जिले में 219 मदरसे पाए गए फर्जी, संचालकों पर एफआईआर का निर्देश, मचा हड़कंप

जिले में 219 मदरसा फर्जी पाए गए हैं। शासन ने अब इन फर्जी मदरसों के खिलाफ कमर कस लिया है। एसआईटी की जांच में जिले में 219 मदरसे फर्जी पाए गए हैं।

आजमगढ़Aug 08, 2024 / 12:34 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले में 219 मदरसा फर्जी पाए गए हैं। शासन ने अब इन फर्जी मदरसों के खिलाफ कमर कस लिया है। एसआईटी की जांच में जिले में 219 मदरसे फर्जी पाए गए हैं। अब शासन ने इन सभी मदरसों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश पारित कर दिया है। यह देख कर मदरसा संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इसमें से कुछ मदरसे ऐसे हैं जो जमीन पर बने ही नहीं ,परंतु उनमें नामांकन कर लिया गया है।

जिले में वर्ष 2010 में बिना मान्यता संचालित मदरसों का मामला प्रकाश में आया था। मदरसा पोर्टल पर जब मदरसों को अपलोड करवाया गया तो 313 मदरसों के कागजात में गड़बड़ी पाई गई।

इसकी शिकायत शासन तक हुई। प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद वर्ष 2017 में अस्तित्व विहीन, बिना मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंपी गई। जांच के दौरान एसआईटी की टीम ने पाया कि 313 में से 219 मदरसे ऐसे हैं जो सिर्फ कागजों में संचालित हैं। मौके पर इनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। इनमें से 39 मदरसा संचालक तत्कालीन अधिकारियों, कर्मचारियों से मिली भगत कर आधुनिकीकरण योजना का लाभ भी ले चुके थे।
इन मदरसों के अलावा 72 मदरसे ऐसे पाए गए, जिनको नियमों को ताक पर रखकर मान्यता दी गई थी। एसआईटी ने इसमें विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई थी। इन मदरसों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जानी है।
नवंबर 2022 में एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने फर्जी मदरसा संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति भी कर दी थी। लेकिन फर्जी मदरसा संचालकों पर मुकदमा दर्ज कौन कराएगा। इस संबंध में शासन स्तर से कोई पत्र न आने से मामला रुका हुआ था। अब फर्जी मदरसा संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए निदेशक अल्पसंख्यक ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसके क्रम में डीएमओ ने एसआईटी को पत्र लिखकर फर्जी मदरसों की सूची मांगी है।

Hindi News/ UP News / Azamgarh News: जिले में 219 मदरसे पाए गए फर्जी, संचालकों पर एफआईआर का निर्देश, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो