scriptभाजपा पार्षद की मां को टप्पेबाज ने ठगा, बैंक से निकलवा डाले रुपये, 3.50 लाख का कैश, जेवर लेकर फरार | BJP councillor's mother was duped by a fraudster, he made her withdraw money from the bank, escaped with cash worth Rs. 3.50 lakh and jewellery | Patrika News
बरेली

भाजपा पार्षद की मां को टप्पेबाज ने ठगा, बैंक से निकलवा डाले रुपये, 3.50 लाख का कैश, जेवर लेकर फरार

टप्पेबाज ने पार्षद की मां को अपने जाल में फांस लिया। उनके सोने के टॉप्स, अंगूठी और चार चूड़ी निकलवाई। इसके बाद उन्हें बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाये। 50 हजार रुपये उनके पर्स में थे।

बरेलीOct 11, 2024 / 12:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। टप्पेबाज ने पार्षद की मां को अपने जाल में फांस लिया। उनके सोने के टॉप्स, अंगूठी और चार चूड़ी निकलवाई। इसके बाद उन्हें बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाये। 50 हजार रुपये उनके पर्स में थे। टप्पेबाज एक लाख रुपये कैश और ढाई लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद इस पूरे मामले में एसओजी टीम को भी लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई है। टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।
दिनदहाडे़ टप्पेबाज ने की वारदात

आलमगीरगंज नया टोला के रहने वाले पार्षद मुकेश सिंघल की मां उषा सिंघल गुरुवार को 12:30 बजे को कुतुबखाना सब्जी मंडी जा रहीं थीं। इसी दौरान एक टप्पेबाज उनके पीछे आया। उसने उषा सिंघल से कहा कि उसे उनके बेटे मुकेश ने भेजा है। बैंक में सोना पहनकर जाना माना है। वह रुपये नहीं देते हैं। रुपयों की जरूरत है। उसने पहले अंगूठी और सोने के टाप्स उतरवाये। इसके बाद महिला को लेकर श्यामगंज पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा।
बैंक के सीसीटीवी में चूड़ी उतरवाते तस्वीर कैद
टप्पेबाज ने 50 हजार रुपये बैंक से निकलवाये। उनके पर्स में 50 हजार रुपये रखे थे। सोने की चार चूड़ी उतरवाई। बाद में बैंक के बाहर ऊषा सिंघल को छोड़ दिया। ई-रिक्शा पर बैठकर टप्पेबाज फरार हो गया। बैंक के सीसीटीवी में चूड़ी उतरवाते और रुपये लेते टप्पेबाज की फोटो कैद हो गई है। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मुकेश सिंघल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टप्पेबाज की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / भाजपा पार्षद की मां को टप्पेबाज ने ठगा, बैंक से निकलवा डाले रुपये, 3.50 लाख का कैश, जेवर लेकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो