डेयरी के साथ करते हैं गैस सिलेंडर की सप्लाई घटना सुभाषनगर की राजीव कॉलोनी की गली नंबर आठ की है। पीड़ित के रिश्तेदार संजय पाल ने बताया कि उनके ममेरे भाई मोहित पाल डेयरी संचालित करते हैं और गैस सिलेंडर की सप्लाई भी करते हैं। शनिवार रात करीब 8 बजे, जब मोहित रामलीला देखकर लौट रहे थे, तब मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। उसी दौरान तीन लड़कों ने मोहित को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। उनकी पीठ में चाकू घोंप दिया गया, जो कांटेदार होने के कारण उनकी पीठ में फंस गया। हमलावर भाग निकले, और मोहित को गंभीर हालत में परिवार के लोग सुभाषनगर थाने ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में चल रहा है मोहित का इलाज अस्पताल में डॉक्टरों को चाकू निकालने में काफी कठिनाई हुई। फिलहाल मोहित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सुभाषनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।