scriptपाकिस्तान जाकर जनरल बाजवा के गले मिले, वह देश के लिए कलंक सिद्धू हो या कोई भी : परमिंदर सिंह | gonda news | Patrika News

पाकिस्तान जाकर जनरल बाजवा के गले मिले, वह देश के लिए कलंक सिद्धू हो या कोई भी : परमिंदर सिंह

locationगोंडाPublished: Dec 05, 2021 08:39:06 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

गोंडा कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया। हमारे 103 ऐतिहासिक गुरुद्वारे पाकिस्तान में चले गए। सिखों की दोषी कांग्रेस सरकार 84 या फिर आज कि नहीं, बल्कि सन 1965 व 71 में जिस तरह से सिख जवानों ने अपना जौहर दिखाते हुए पाकिस्तान व चीन को करारा जवाब दिया। उन देशभक्तों व उनकी बहन बेटियों के साथ कांग्रेस ने जिस तरह से किया वह किसी से छुपा नहीं है। 37 वर्षों तक माफी भी नहीं मांगा। यह बात गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस समारोह में सम्मिलित होने आए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने सर्किट हाउस में पत्

यूपी में समाजवादी पार्टी की बढ़ रही है लोकप्रियता, दूसरे दल के नेता हो रहे हैं शामिल

यूपी में समाजवादी पार्टी की बढ़ रही है लोकप्रियता, दूसरे दल के नेता हो रहे हैं शामिल


उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जांच के लिए योगी जी ने एसआईटी का गठन किया। उसमें 67 अभियुक्त चिन्हित कर लिए गए हैं। कानपुर दंगे के दोषियों को भी हम सजा देने जा रहे हैं। ऐसा काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है। कहा कि हम सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील करते हैं कि वह योगी को मजबूत करें। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय में एक आध लोगों की बात छोड़ दीजिए। तो सिख समाज से बड़ा देशभक्त कोई हो नहीं सकता। पत्रकारों द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति हो जो पाकिस्तान जाकर जनरल बाजवा के गले मिले। वह देश भक्त हो नहीं सकता चाहे सिद्धू हो या कोई और हो वह देश के लिए कलंक ही हैं। किसान आंदोलन का जवाब देते हुए कहां की सरकार व किसान नेताओं के बीच बात चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं। इससे यही पता चलता है कि सरकार इस मसले को लेकर कितनी संजीदा है। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सिख समुदाय के किसानों के कुचलने के मामले पर कहां की इस पूरे प्रकरण में सरकार ने 307, 302, सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है। देश के इतिहास में पहली बार किसी गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। प्रदेश में कानून व न्याय का राज चलता है। किसान आंदोलन में मारे गए सिख समुदाय के लोगों को अखिलेश द्वारा यह कहा जाना कि उनकी सरकार आती है। तो उन्हें 25 लाख मुआवजा दिया जाएगा। इस पर पलटवार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अखिलेश या फिर मुलायम सिंह यादव, मायावती बताएं कि सिख समुदाय के लोगों के लिए जब इनकी सरकार थी तब इन लोगों ने क्या किया। पहली बार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सिख समुदाय को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो