नोएडाPublished: Jan 27, 2023 07:30:46 pm
Adarsh Shivam
आज के दौर में युवाओं में स्टाइलिस्ट दिखने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में युवा वर्ग स्टाइलिस्ट हेयर ड्रेसरों का रुख करते हैं।
हेयर स्टाइल ट्रेंड्स और फैशन स्टेटमेंट्स के लिए फिल्म स्टार्स को जाना जाता है लेकिन अब लोग इस मामले में राजनेताओं को भी फॉलो करने लगे हैं। नोएडा में कुछ हेयर सैलून के बाहर ऐसे बोर्ड भी देखे जाते हैं जिन पर लिखा होता है कि यहां हर प्रकार की हेयर कटिंग की जाती है।