scriptHair Saint Salon is known for its unique style | अपने यूनिक अंदाज के लिए जाना जाता है हेयर सेंट सैलून | Patrika News

अपने यूनिक अंदाज के लिए जाना जाता है हेयर सेंट सैलून

locationनोएडाPublished: Jan 27, 2023 07:30:46 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

आज के दौर में युवाओं में स्टाइलिस्ट दिखने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में युवा वर्ग स्टाइलिस्ट हेयर ड्रेसरों का रुख करते हैं।

mxnc_.jpg

हेयर स्टाइल ट्रेंड्स और फैशन स्टेटमेंट्स के लिए फिल्म स्टार्स को जाना जाता है लेकिन अब लोग इस मामले में राजनेताओं को भी फॉलो करने लगे हैं। नोएडा में कुछ हेयर सैलून के बाहर ऐसे बोर्ड भी देखे जाते हैं जिन पर लिखा होता है कि यहां हर प्रकार की हेयर कटिंग की जाती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.