इलाहाबादPublished: Dec 02, 2021 11:34:12 am
Sumit Yadav
gold silver price today: बुधवार की अपेक्षा सोना और चांदी में भारी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। गुरुवार को सोना के भाव में 300 की कमी आई है। वहीं चांदी में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 2 दिसंबर को 10 ग्राम सोना अब 49 हजार 500 में मिल रहा है। प्रयागराज में लगातार जहां सोने के भाव में उछाल देखी जा रही थी। अब वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है। चांदी अब एक किलो 64 हजार 200 में मिलेगी।