कैसे आता है भूकंप,किन इलाकों में है ज्यादा खतरा
लखनऊPublished: Nov 09, 2022 01:31:18 pm
समूचे उत्तर भारत में 08 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. इसका असर सारे उत्तरी राज्यों में नजर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 थी.
भूकंप जिसे हम भूचाल नाम से भी जानते है यह पृथ्वी की सतह के हिलने को कहते है. पृथ्वी के स्थलमण्डल में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकम्पीय तरंगों की वजह से होता है।