scriptKulveda made people aware told how to recognize quality of product | कुलवेदा ने लोगों किया जागरूक, बताया कैसे प्रोडक्ट की गुणवत्ता पहचाने? आप भी जानिए | Patrika News

कुलवेदा ने लोगों किया जागरूक, बताया कैसे प्रोडक्ट की गुणवत्ता पहचाने? आप भी जानिए

locationनोएडाPublished: May 26, 2023 10:32:23 pm

Submitted by:

Patrika Desk

Kulveda: अपने दावों को और सत्यापित करने के लिए, कुलवेदा ने स्वतंत्र तृतीय-पक्ष प्रयोगशालाओं के साथ सहयोग किया है जो उनके शीलजीत उत्पादों पर व्यापक परीक्षण करती हैं।

Kulveda made people aware told how to recognize quality of product
कुलवेदा
आज भारत देश में लोग जिस प्रकार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं उसी प्रकार जीवन में प्रतिस्पर्धा भी उतनी तेज हो गईं हैं, इसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही चीजें हमें देखने मिलती है कुछ लोग शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं और किसी भी प्रोडक्ट की गुणवत्ता को निचले स्तर तक ले जाकर ग्राहकों तक बिक्री करना यह आए दिन हमें सुनने मिलता है,हालांकि, मिलावट और नकली उत्पादों के संबंध में चिंताएं समस्त उद्योग को तबाह कर रही हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं को सच्चाई और उच्च गुणवत्ता की खोज करने में परेशानी होती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.