Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, भाजपा और सपा पर साधा निशाना

Mayawati on Sultanpur Encounter: यूपी के सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में लूट के आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया। इस पर मायावती का पहला बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification
mayawati bsp

Mayawati on Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत बढ़ती जा रही है। एक तरफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि यह एनकाउंटर जाति देखकर किया गया है। इसी बीच, बसपा प्रमुख मायावती ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है। 

‘सपा और भाजपा चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे’

बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “यूपी के सुल्तानपुर जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।”

‘सपा सरकार में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल’

उन्होंने आगे लिखा, “अर्थात् बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं।”

‘बीजेपी-सपा के कानूनी राज के नाटक से सजग रहें’

उन्होंने आगे लिखा, “जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ‘कानून द्वारा कानून का राज’, बी.एस.पी. के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।”