scriptGautam Khattar Of course do not call Ganga mother but keep her clean | गंगा को बेशक मां न बोलो लेकिन उन्हें साफ रखो- गौतम | Patrika News

गंगा को बेशक मां न बोलो लेकिन उन्हें साफ रखो- गौतम

locationवाराणसीPublished: Jan 17, 2023 05:43:18 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

हम भारतीय एक तरफ तो गंगा नदी को मां बोलते हैं, दूसरी तरफ उसमें कूड़ा कचरा भी फेंकते हैं, जो की गंगा का अपमान है

gif.jpg
दुनिया का कोई भी देश अपने यहां की नदियों को मां नहीं मानता, लेकिन विदेशियों की यह विशेषता है कि वे उन नदियों को गंदा नहीं करते। वहीं हम भारतीय एक तरफ तो गंगा नदी को मां बोलते हैं, दूसरी तरफ उसमें कूड़ा कचरा भी फेंकते हैं, जो की गंगा का अपमान है। हमें इस मामले में पाश्चात्य देशों से कुछ सीखना चाहिए।'
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.