गंगा को बेशक मां न बोलो लेकिन उन्हें साफ रखो- गौतम
वाराणसीPublished: Jan 17, 2023 05:43:18 pm
हम भारतीय एक तरफ तो गंगा नदी को मां बोलते हैं, दूसरी तरफ उसमें कूड़ा कचरा भी फेंकते हैं, जो की गंगा का अपमान है
दुनिया का कोई भी देश अपने यहां की नदियों को मां नहीं मानता, लेकिन विदेशियों की यह विशेषता है कि वे उन नदियों को गंदा नहीं करते। वहीं हम भारतीय एक तरफ तो गंगा नदी को मां बोलते हैं, दूसरी तरफ उसमें कूड़ा कचरा भी फेंकते हैं, जो की गंगा का अपमान है। हमें इस मामले में पाश्चात्य देशों से कुछ सीखना चाहिए।'