scriptप्रयागराज में सोने का दाम पहुंचा 50 हजार के नीचे, जानिए आज का भाव | Price of gold reached below 50 thousand in Prayagraj, know today's pri | Patrika News

प्रयागराज में सोने का दाम पहुंचा 50 हजार के नीचे, जानिए आज का भाव

Published: Nov 27, 2021 02:07:11 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

संगमनगरी में पिछले चार दिनों से सोना के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सोना आसमान छू रहा था, अब सोना एक हफ्ते के भीतर 48,540 दाम पर प्रति 10 ग्राम आ गया है। 26 नवम्बर को और 27 नवम्बर को सोना के भाव में कोई गिरावट नही आई है। 24 नवम्बर को सोना 10 ग्राम 49,400 में बिका था और 25 नवम्बर को सोना 48 हजार 560 में आ गया है। तो वहीं शनिवार को अब 48 हजार 540 में सोना या गया है।

प्रयागराज में सोने का दाम पहुंचा 50 हजार के नीचे, जानिए आज का भाव

प्रयागराज में सोने का दाम पहुंचा 50 हजार के नीचे, जानिए आज का भाव

प्रयागराज: संगमनगरी में शनिवार को सोने के रेट में भारी बदलाव देखने को मिला है। शुक्रवार को जहां सोना 10 ग्राम 48,540 को बिका है तो वहीं शनिवार को सोना के भाव में कोई भी गिरावट देखने को नहीं मिला है। प्रयागराज में 27 नवम्बर को 10 ग्राम सोना का भाव में 10 ग्राम सोना अब 48 हजार 540 मिल रहा है। प्रयागराज में लगातार सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है।
48 हजार में पहुंचा सोना

संगमनगरी में पिछले चार दिनों से सोना के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सोना आसमान छू रहा था, अब सोना एक हफ्ते के भीतर 48,540 दाम पर प्रति 10 ग्राम आ गया है। 26 नवम्बर को और 27 नवम्बर को सोना के भाव में कोई गिरावट नही आई है। 24 नवम्बर को सोना 10 ग्राम 49,400 में बिका था और 25 नवम्बर को सोना 48 हजार 560 में आ गया है। तो वहीं शनिवार को अब 48 हजार 540 में सोना या गया है। अगर बात करें पिछले हफ्ते की तो 50, 500 में सोना बिक रहा था। इस हफ्ते सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। 27 नवम्बर को 10 ग्राम सोना मात्र 48 हजार 540 में मिलेगा।
सोना के रेट में लगातार हो रही है गिरावट

संगमनगरी में 14 नवम्बर को सोना का भाव 50,380 प्रति 10 ग्राम था तो वही 15 नवम्बर को प्रति 10 ग्राम में 100 रुपए बढ़ोत्तरी देखने को मिला था। 16 नवम्बर को 10 रुपये की कमी देखी गई तो वहीं 17 नवम्बर को सोना में भारी गिरावट हुई। 18 नवम्बर को 200 रूपये का उछाल हुआ तो वहीं 19 नवम्बर को फिर 250 रुपये की कमी आई। 20 और 21 नवम्बर को सोना का 50,220 में रहा तो वहीं 22, 23 24 और 25 नवम्बर को सोने में गिरावट होने से 58440 में पहुंच गया। तो वहीं 26 और 27 नवम्बर को सोना का भाव 48 हजार 540 में पहुंच गया है।
प्रयागराज में चांदी का भाव

संगमनगरी में एक तरफ जहां लोगों को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिला है तो वहीं दूसरी तरफ चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है। अगर 23 नवम्बर की अपेक्षा देखे तो 24 नवम्बर को चांदी में गिरावट आई है। 24 नवम्बर को चांदी का भाव में 1500 प्रति किलो के भाव में गिरावट आई है। वहीं अब 25 नवम्बर को 500 रुपये में सीधे गिरावट आई है। एक किलो चांदी अब 65.500 में पहुंच गया है तो शुक्रवार चांदी में भी कमी देखने को मिला है। चांदी शुक्रवार को एक किलोग्राम अब 64 500 में मिलेगा। इसके बाद शनिवार को भी 150 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार को चांदी 64 हजार 650 रुपये में प्रतिकिलो में बिक रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो