लखनऊPublished: Nov 08, 2022 06:25:57 pm
Anand Shukla
भारतीय सेना और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के संगठन की घाटी में की गयी बेहतरीन पहल को सभी दर्शकों ने खूब सराहा। श्रीमती जान्हवी धारीवाल बालन और श्री पुनीत बालन स्कूल के कामकाज और डागर परिवार स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती साबिया फारूक, द्वारा दी गई प्रथम वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट से बहुत प्रभावित हुए ।
पुणे के इंद्राणी बालन फाउंडेशन निर्मित 'डागर परिवार स्कूल' बारामूला में उनका पहला वार्षिक दिवस समारोह ०१ नवंबर २०२२ को मनाया गया । स्कूल बारामूला में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विभिन्न मेडिकल कंडिशन वाले ६६ बच्चे हैं । सम्मानित अतिथि श्रीमती जान्हवी धारीवाल बालन और श्री पुनीत बालन इन छोटे बच्चों को प्रेरित करने के लिए पुणे से आए थे । छात्रों ने समूह नृत्य, समूह गीत, एकल नृत्य आदि विभिन्न गतिविधियों पर प्रस्तुति की । माता-पिता और सिविल अधिकारियों द्वारा छात्रो की मनोरम ऊर्जा और उत्साह की प्रशंसा की गई ।